राजस्थान में दिखने लगा गर्मी का असर
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब खत्म हो गया है. अब कल से तापमान बढ़ेगा. इसके साथ ही आने वाले चार-पांच दिन तक आसमान साफ रहेगा. वेदर सिस्टम नहीं बनने से राज्य में गर्मी के तेवर तेज होंगे. इससे पहले जैसलमेर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर में बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ. मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तेज धूप भी देखने को मिलेगी. रात के तापमान की बात करे तो गंगानगर, बीकानेर, फतेहपुर समेत कई अन्य शहरों में मिनिमम तापमान कल की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया.
वहीं सीकर के फतेहपुर में भी कल हल्की बूंदाबांदी के असर से पारा एक डिग्री गिरकर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इससे पहले कल बुधवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान बारां जिले में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बारां के साथ फलौदी में तापमान 34.2 और डूंगरपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उत्तर-पश्चिम के जिले जहां पिछले कुछ दिनों से तापमान 32 से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच था, वह कल बादल छाने और बारिश होने के बाद गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। जैसलमेर-बीकानेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जबकि गंगानगर-चूरू में तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.