राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर, तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर, तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. जिससे लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. रविवार को जयपुर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. जयपुर का यह तापमान सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर से भी ज्यादा रहा. पिछले 8 साल में मई में जयपुर में यह सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है. हालाँकि शाम को आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने कुछ हद तक राहत दी. मौसम केंद्र जयपुर ने आज से 23 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. 23 जिलों में तेज गर्मी की चेतावनी है, वहीं 21 मई को 5 जिलों और 22 और 23 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

 दिन के साथ-साथ रात में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी की चेतावनी दी गई है. मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार, 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जबकि इस साल 19 मई को 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बीच के सालों में तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहा, लेकिन 45.9 डिग्री तक नहीं पहुंचा. कल सुबह से जयपुर में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, जिससे दिन में हीटवेव चली. शाम को करीब 5 बजे धूलभरी आंधी आई और शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली.  बारिश और आंधी के कारण रात में तापमान थोड़ा कम रहा.