उत्तर पश्चिम रेलवे पर 5145 रूट किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण
उत्तर पश्चिम रेलवे ने पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रेलवे ने अब तक कुल 5145 किलोमीटर ब्रॉडगेज रेलमार्ग का विद्युतीकरण कर लिया है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 93 प्रतिशत है. वर्ष 2023-24 के दौरान, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1127 किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण किया है. यह कार्य महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल निर्देशन और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के नेतृत्व में तीव्र गति से संपन्न हुआ.
कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर 160 जोड़ी रेलगाड़ियां अब विद्युत ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही हैं. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहायक है, बल्कि परिचालन लागत में भी कमी लाएगा और रेलवे के लिए एक सतत विकास की राह खोलेगा.