जयपुर से अयोध्या के लिए आज से फ्लाइट शुरू
जयपुर से अयोध्या के लिए आज से फ्लाइट शुरू हो चुकी है. ये प्लाइट 88 सीटर है. पहली फ्लाइट 7.30 बजे से शुरू होगी और आपको 9.15 तक अयोध्या पहुंचा देगी. इसके बाद दूसरी फ्लाइट 3.45 की है जो 5.30 तक अयोध्या पहुंचा देगी. इसके साथ ही आपको बता दे की यह फ्लाइट मगंलवार, गुरूवार, शनिवार , व रविवार को चलेगी. तो आप भी जाइए अब अयोध्या और किजीए भगवान रामलला के र्दशन.