हेमंत सोरेन की भाभी बीजेपी में आई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और विधायक सीता सोरेन ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड के महान सोरेन परिवार को छोड़कर मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो रही हूं. मोदी जी पर लोगों के विश्वास को देखते हुए इस परिवार में शामिल हो रही हूं. सीता सोरेन ने जाहिर किया कि उन्होंने झारखंड में कई संघर्ष किए हैं. 14 साल जेएमएम में रहकर, उनके ससुर और दिवंगत पति की अगुआई में झारखंड अलग राज्य बना.
उन्होंने जारी रखा, "आज झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. झारखंड को झुकाना नहीं बचाना है, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई. मुझे उम्मीद है कि मेरे पति का सपना पूरा होगा. आनेवाले दिनों में सभी 14 सीटों में कमल खिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यह कदम उनके पति के सपने को पूरा करने के लिए है, जिन्होंने झारखंड के विकास के लिए कई प्रयास किए थे.