पर्यटन सचिव और आरटीडीसी एमडी का निगम इकाइयों का व्यापक निरीक्षण

पर्यटन सचिव और आरटीडीसी एमडी का निगम इकाइयों का व्यापक निरीक्षण

जयपुर। पर्यटन शासन सचिव रवि जैन और आरटीडीसी प्रबंधन निदेशक सुषमा अरोड़ा ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों की टीम के साथ राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। इसमें होटल गणगौर, खासा कोठी, कैफेटेरिया पड़ाव नाहरगढ़ और शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स शामिल थे।


पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए निगम द्वारा संचालित इकाइयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि होटल्स के प्रमोशन के लिए नई मार्केटिंग रणनीतियों के साथ नवाचार की योजना बनाई जा रही है और घाटे में चल रहे आरटीडीसी को मुनाफे में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि "पधारो म्हारे देश" अभियान के तहत देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। इसके लिए आवास, भोजन और परिवहन सुविधाओं को उन्नत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने नाहरगढ़ और पन्ना मीणा आमेर फोर्ट के बंद पड़े कैफेटेरिया को फिर से शुरू करने के लिए निरीक्षण किया और जल्द ही पर्यटकों के लिए इन सुविधाओं को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया।
सुषमा अरोड़ा ने कहा कि 25 सितंबर से पैलेस ऑन व्हील्स का पहला टूर शुरू होगा, जिसकी तैयारियों का भी जायजा लिया गया है।