जयपुर- सुपारी देकर हमला करवाने वाला आरोपी "भूरिया चौहान" गिरफ्तार

जयपुर- सुपारी देकर हमला करवाने वाला आरोपी "भूरिया चौहान" गिरफ्तार

जयपुर उत्तर के थाना संजय सर्किल पुलिस ने सुपारी देकर जानलेवा हमला करवाने वाले मुख्य आरोपी रमजान मंसूरी उर्फ भूरिया चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

:2 जून 2025
 आमेर रोड से पीछा कर थाना संजय सर्किल क्षेत्र में पाइप, सरियों और डंडों से हमला किया गया था।

 पुलिस के अनुसार—

  • पहले इस मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।

  • पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमले की सुपारी भूरिया चौहान ने दी थी, जो घटना के बाद हैदराबाद और अहमदाबाद फरार हो गया था।

  • अहमदाबाद से जयपुर लौटते वक्त पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर धरदबोचा।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: रमजान मंसूरी उर्फ भूरिया चौहान

  • उम्र: 48 वर्ष

  • पता: कृष्णा कॉलोनी, करबला, रामगढ़ मोड़, थाना ब्रह्मपुरी, जयपुर

विशेष टीम में शामिल अधिकारी:
पुलिस निरीक्षक माधो सिंह, ASI अशोक सिंह, व अन्य 8 जवान।
मुख्य भूमिका में थे कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, जिनकी मेहनत से मुख्य आरोपी पकड़ा गया।

 पुलिस उपायुक्त राशि डूडी डोगरा (IPS) के निर्देशन में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।