बूंदी में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बूंदी में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान के बूंदी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी विजेन्द्र कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई।

 नामांतरण के एवज में मांगी थी 50,000 रुपये की रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ACB चौकी बूंदी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि पटवारी विजेन्द्र कुमार, जो कि सुवानिया पटवार मंडल, तहसील नैनवां, जिला बूंदी में कार्यरत हैं, उन्होंने परिवादी से जमीन के नामांतरण के बदले ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी।

 ACB की ट्रैप टीम ने रची योजना

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक श्री अनिल कयाल के सुपरविजन और ACB बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी विजेन्द्र कुमार को ₹20,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी का परिचय:

  • नाम: विजेन्द्र कुमार

  • पिता का नाम: श्री किशन लाल

  • निवासी: ग्राम बिरनवास, थाना माडन, जिला कोटपुतली-बहरोड़

  • पद: पटवारी, हल्का पटवार मंडल सुवानिया, तहसील नैनवां, जिला बूंदी

 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

ACB की अपील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत ACB को सूचना दें। ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।