स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल से भेंट
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ० अतुल गुप्ता व हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजस्थान के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल हरीबाबू किशनराव बागड़े जी को बधाई व शुभकामनायें देने हेतु सौहार्द भेंटवार्ता की l इस अवसर पर डॉ० अतुल गुप्ता ने माननीय को राजस्थान राज्य को जैविक राज्य बनाने के उद्देश्य से श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित श्री काल भैरव भगवन के दर्शन व जैविक वन औषधीय पार्क के भ्रमण हेतु आमंत्रित किया l महामहिम ने गाय के गोबर से उत्पादित सामग्रियों को देखकर कहा की इस तरह के प्रकल्प समूर्ण राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्र में चलाये जाने चाहिए l गाय में बसने वाले अनगिनत जीवाश्मों की जानकारी अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के माध्यम से विश्व पटल पर जानी चाहिए l माननीय ने डॉ० गुप्ता के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही श्री काल भैरव भगवन के दर्शन व जैविक वन औषधीय पार्क के भ्रमण हेतु आगमन का आश्वाशन भी दिया l