नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ
नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 की शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर उनके साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें से 7 कैबिनेट मंत्री होंगे जबकि बाकी 11 को स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. सूत्रों के अनुसार, तीन दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
TDP और JDU से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बनने की संभावना है. इसके अलावा, NCP, LJP और JDS के कोटे से भी कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. TDP के एक सांसद ने बताया कि किस दल से कितने मंत्री बनाए जाएंगे, इसका फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है. इसे लेकर सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा करने की जरूरत नहीं है. सभी दल इस बात पर सहमत हैं कि प्रधानमंत्री जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभाएंगे. JDU सांसद लवली आनंद ने रेलवे मंत्रालय के सवाल पर कहा कि जदयू को यह मंत्रालय बिल्कुल मिलना चाहिए. पहले भी ऐसा ही था. जदयू सांसदों ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी दोहराई है. इससे पहले नरेंद्र मोदी को शुक्रवार 7 जून को लगातार तीसरी बार NDA का नेता चुना गया. पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में NDA संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें NDA के सभी 293 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की मौजूदगी में सुबह 11 बजे इस पर मुहर लगाई गई. इसके बाद NDA ने दोपहर 3 बजे सरकार बनाने का दावा पेश किया. गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का पत्र सौंपा. फिर शाम 6 बजे मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले. राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। बैठक के बाद मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके घर जाकर भेंट की.