मुख्तार की बॉडी बांदा से गाजीपुर रवाना

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की अचानक मौत हो गई है. उनके परिवार के सदस्यों ने जेल प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने बांदा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली के AIIMS में कराया जाए, क्योंकि उन्हें जेल की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. बीते गुरुवार को मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.
यहां नवागत डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार को मुख्तार का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें प्राइमरी रिपोर्ट में हार्ट अटैक की वजह सामने आई है. पोस्टमॉर्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। उसके बाद उनकी लाश को गाजीपुर ले जाया जाएगा, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसी बीच, मुख्तार के बेटे उमर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जेल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने मांग की है कि पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली के AIIMS में किया जाए. साथ ही, मुख्तार अंसारी की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. CJM ने मामले की न्यायिक जांच के लिए आदेश दिए हैं.