IT के नोटिस पर राहुल गांधी का बयान
भारतीय राजनीति में उत्तराधिकारी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग के नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलेगी, तो 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी.इस बयान के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर #BJPTaxTerrorism हैशटैग का भी समर्थन किया. यह बयान उनके पिछले दिनों में जारी इनकम टैक्स विभाग के नए नोटिस के बाद आया है. इस नोटिस में कांग्रेस पार्टी को 2017-18 से 2020-21 तक कुल 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड पेश किया गया है. इसमें जुर्माने के साथ-साथ ब्याज भी शामिल हैं. नोटिस के जारी होने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है. यही नहीं, इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से पहले जारी किया गया होने की वजह से इसे कांग्रेस के लिए एक झटका माना जा रहा है.
इससे पहले भी 28 मार्च को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी थी जिसमें टैक्स असेसमेंट को लेकर जारी किया गया नोटिस बातचीत के विषय था. राहुल गांधी के इस बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है और उन्हें इसे लेकर सरकार पर जवाब देने की गारंटी है.
इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड नोटिस जारी किया है. यह डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है. इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल हैं. नए नोटिस को लोकसभा चुनाव से पहले नकदी संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है. एक दिन पहले 28 मार्च को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने टैक्स असेसमेंट को लेकर दायर कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी थी.