NEET में फर्जी कैंडिडेट का खुलासा, सेंटर पर पकड़ा गया डॉक्टर का बेटा

NEET में फर्जी कैंडिडेट का खुलासा, सेंटर पर पकड़ा गया डॉक्टर का बेटा

NEET परीक्षा के मध्य एक बड़ा खुलासा सामने आया है, जहां से एक फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया है. इस मामले में प्रयागराज (यूपी) के मशहूर डॉक्टर राजेश प्रसाद (RP) पांडे के बेटे राज पांडे की जगह बिहार के सेंटर पर परीक्षा देने बैठा था.

उसके लिए उसे चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी.  इस मामले में स्कूल प्रशासन भी संदेह के घेरे में है. एनईईटी के सेंटर पर बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़े गए हुक्माराम ने माफीनामा में बताया कि उसे परीक्षा देने को कहा गया और इसके बदले उसे चार लाख रुपए दिए जाने की धमकी दी गई थी. पुलिस के अनुसार, इस मामले में अन्य संबंधितों पर भी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच अभी भी जारी है.