राजस्थान में एक ही स्कूल से तीन-तीन बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक

राजस्थान में एक ही स्कूल से तीन-तीन बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक

राजस्थान एक तरह से पेपर लीक मामलों कि वजह से छाया हुआ  होता है. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि सबसे ज्यादा पेपर लीक राजस्थान में ही होते है. यह बात सही भी है. लेकिन अब नई सरकार के आने के बाद सबको लगता है की अब राजस्थान में पेपर लीक जैसी घटना नहीं होगी. क्योंकि अब  भजनलाल सरकार का बुलडोजर चलेगा. राजस्थान में हुए पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार लगातार एक्शन मोड में है. 

एसओजी की जांच में सामने आया है कि जयपुर के जागृति विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही तीन-तीन भर्ती परीक्षाओं कांस्टेबल, सीएचओ और हाई कोर्ट लिपिक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए थे. एक ही स्कूल से तीन-तीन बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक में भूमिका सामने आने के बाद अब प्रशासन ने उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दे कि जयपुर के निवारू रोड पर स्थित जिस स्कूल से तीन-तीन बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए वह स्कूल कांग्रेस नेता मंजू शर्मा के बेटे धीरज शर्मा का है. एसओजी इन तीनों पेपर लीक मामलों में चार्जशीट भी पेश कर चुकी है. अब नगर निगम को पत्र भेज कर स्कूल के निर्माण नक्शे को लेकर जानकारी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों पर अब जल्द ही इस स्कूल पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. एक ही सेंटर से कई पेपर लीक हुए है. इस पर सरकार अब एक्शन लेगी. आपको बता दे कि एलडीसी भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक इसी स्कूल से हुआ है.