लोकसभा चुनावों की तैयारीयों में लगे राजनीतिक दल
लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी है. लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना चुनावी रण तैयार कर लिया है. सूबे कि जाने-माने राजनीतिक दल बीजेपी,कांग्रेस ने जनता को लुभाने की पुरी तैयारी कर ली है. ऐसे में बीजेपी की बात करे तो लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है.
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 155 लोगों के नाम शामिल होने की चर्चा की जा रही है. वहीं हम बात करे कांग्रेस की तो महाराष्ट्र में कांग्रेस की तीन पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात हो गई है. अब राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही कांग्रेस को 18 और शरद पवार की NCP को 10 सीटें मिली हैं. वहीं तीनों पार्टियां महाविकास अघाड़ी अलायंस के तहत महाराष्ट्र में एक साथ हैं. इसके साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर एक-दो दिन में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.