पुलिस ने की 70 लाख रुपए की शराब बरामद
पंजाब से गुजरात जा रहे एक कंटेनर को पकड़ कर पुलिस ने 70 लाख रुपए की शराब बरामद की है. इस कार्रवाई को अंजाम दिया है दौलतपुरा थाना पुलिस ने . इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ और अंग्रेजी शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसके चलते एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब परिवहन व विक्रय को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर द्वारा अवैध शराब जो पंजाब से भरकर गुजरात जा रही है इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करवाई. कुछ देर बाद मुखबिर की सूचना पर कंटेनर नंबरों के आधार पर कंटेनर आते हुए दिखाई दिया. इस पर पुलिस ने चालक के कंटेनर को रूकवाया. इस दौरान पूछताछ की तो चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और चालक ने बिल्टी चिप्स दिखाई. इस पर पुलिस को शक हुआ तो कंटेनर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान चिप्स के कार्टूनों के नीचे अवैध शराब का जखीरा मिला. पुलिस कंटेनर को थाने ले आई. जहां कंटेनर में शराब के 580 कार्टून अलग-अलग ब्रांड के मिले पुलिस ने शराब की कीमत 70 लाख रुपए आकी है. पुलिस ने आरोपीयों से पूछताछ कि तो आरोपीयो ने बताया कि कार्टूनों के पीछे अवैध शराब के कार्टून छिपाकर चकमा देकर अवैध शराब का परिवहन करते हैं. इससे पहले भी आरोपी कई बार शराब का परिवहन कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस पुरे मामलें कि जांच कर रही है.