मंत्री गहलोत ED दफ्तर पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, अब उनके करीबी मंत्री कैलाश गहलोत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. गहलोत शनिवार को साढ़े 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. उनका नाम शराब नीति केस में उल्लेखित है. गहलोत, जो नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं. उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार गहलोत मंत्रियों के उस समूह का हिस्सा थे, जिसने 2021-22 के लिए शराब नीति बनाई थी. इसमें तब डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और पूर्व शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल थे. एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में गहलोत का नाम लिखा था. ED का आरोप है कि शराब नीति साउथ लॉबी को लीक की गई थी, जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी शामिल थीं. साउथ लॉबी पर AAP और उसके नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है.