80 साल की मां को बेटे ने पेंशन के नाम पर ठगा

80 साल की मां को बेटे ने पेंशन के नाम पर ठगा

जयपुर में बेटे ने पेंशन के नाम पर अपनी मां को ही ठग लिया. जमीन-जायदाद के लिए बेटा इस हद तक गुजर जाएगा शायद ही किसी ने सोचा हो. अजीबो-गरीब केस शास्त्री नगर थाना इलाके का है. जानकारी के अुनसार 80 साल की सईदन बेगम के पति का काफी समय पहले देहांत हो गया था. सईदन बेगम शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित नाहरी का नाका क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रही है.  परिवार में तीन बेटे और उनका परिवार भी शामिल है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि पिछले साल जनवरी में सईदन बेगम के एक बेटे ने अपनी मां को कहा कि वह उनकी बुजुर्ग पेंशन को एक हजार से बढ़वाकर पंद्रह सौ रुपए करा देगा. लेकिन उसके लिए कलेक्ट्री जाकर कुछ दस्तावेज साइन करने होंगे. बेटा पिछले साल जनवरी में मां को कलेक्ट्री ले गया. साथ देने के लिए अपने दो पड़ोसियों को भी लेकर चला गया. 

तीनों ने मिलकर कई दस्तावेजों पर मां के अंगूठे लगवाए. उसके बाद जल्द ही मां को पंद्रह सौ रुपए पेंशन मिलने का भरोसा दिया. लेकिन बाद में पता चला की बेटे ने घर ही बेच दिया. इसका खुलासा पिछले महीने हुआ. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग मकान में आए और कहा कि ये मकान उन्होनें खरीदा है. परिवार वालों को इस बात का गहरा सदमा लगा. मानो उनके उपर पहाड़ टूट पड़ा हो. इसके बाद लोगों को समझाकर भेज दिया. परिवार के सदस्यों ने कोर्ट से दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि पेंशन बढ़वाने वाले घटनाक्रम में बेटे ने मां से मकान अपने नाम करवा लिया और बेच दिया. मां और परिवार के अन्य सदस्य पहले शास्त्री नगर थाने गए, वहां से उनको बनीपार्क थाने भेज दिया गया. वहां रिपोर्ट नहीं ली तो डीसीपी वेस्ट के पास परिवाद दिया. लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. इसके बाद कोर्ट की मदद से अब बेटे और पडोसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.