प्रथम क़दम फ़ाउंडेशन ने फिर एक बार आत्मनिर्भर महिलाओं को उजागर किया, 'फ़ैशन और स्टाइल' टॉक शो के माध्यम से

प्रथम क़दम फ़ाउंडेशन ने फिर एक बार आत्मनिर्भर महिलाओं को उजागर किया, 'फ़ैशन और स्टाइल' टॉक शो के माध्यम से

'मालाबार गोल्डे एंड डायमंड शोरूम' में 'फ़ैशन और स्टाइल' के टॉक शो का आयोजन हुआ. इस ख़ास अवसर पर महिलाओं ने गर्मी में सही पोशाक और ज्वेलरी के बारे में चर्चा की, साथ ही बिज़नेस बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया. इसमें फ़ैशन स्पीकर्स पूनम मदान और नेहा मीणा ने भाग लिया, जो महिलाओं को बिज़नेस में सफलता की राह दिखाने के लिए उपयोगी टिप्स दिए. टॉक शो के बाद, एक फ़ैशन वॉक भी किया गया. प्रथम क़दम फ़ाउंडेशन सामाजिक कार्य करता रहता है और वूमैन एम्पावरमेंट में इस तरह के टॉक शो भी ऑर्गनाइज करता रहता है. इस तरह के टॉक शो आगे भी प्रथम क़दम फ़ाउंडेशन करता रहेगा प्रथम क़दम फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर और डायरेक्टर डॉक्टर पीयूष शाह व कविता पंजवानी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. वाईस प्रेसिडेंट प्रज्ञा टिबरीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अवसर पर अतिथि - दीपम शर्मा, राजेंद्र जैन, अनिल रोड़ा, शिखा, डॉक्टर शिप्रा जैन, डॉक्टर रिमी शेखावत,  प्रतिभा, रानियां, खुशबु शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.