जयपुर समेत कई शहरों में आयकर विभाग कि छापेमारी

जयपुर समेत कई शहरों में आयकर विभाग कि छापेमारी

जयपुर, दिल्ली और कोलकाता में 20 ठिकानों पर हो रही आयकर छापेमारी. आज सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी. जयपुर में 13, दिल्ली में 3 और कोलकाता में 4 ठिकानों पर हो रही छापेमारी. जयपुर के JKJ ज्वैलर्स समूह और जोशी समूह के हो रही कार्रवाई. ज्वैलरी और हवाला कारोबार से जुड़े कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर.

शुरुआत में ही आयकर अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता. बड़ी संख्या में निजी लॉकर्स का लगा पता. लॉकर्स में बताई जा रही नकदी, ज्वैलरी और निवेश दस्तावेज. वॉट्सएप चैट में हवाला लेनदेन का विवरण लगा अधिकारियों के हाथ. जयपुर में श्याम नगर स्थित आवास, एमआई रोड, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, सी- स्कीम आदि ठिकानों पर हो रही कार्रवाई. दोनों समूहों के कुछ कर्मचारी भी आयकर विभाग के निशाने पर आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा कर रही छापेमारी, राज्यभर से आई आयकर टीमें कर रही छापेमारी की कार्रवाई.