Jaipur में JDA की कार्रवाई पर हंगामा, हिरासत में रिटायर्ड DG नवदीप सिंह

जयपुर विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर जबरदस्त विरोध देखने को मिला है. जयपुर के सिरसी रोड इलाके में कार्रवाई चल रही है.
इस कार्रवाई में JDA की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि करीब ढाई किलोमीटर के एरिया में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जब टीम रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के मकान तक पहुंची. उनके मकान का कथित अवैध हिस्सा तोड़े जाने पर नवदीप सिंह ने विरोध जताया, जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसी बीच माहौल और गर्मा गया. मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने अधिकारियों से तीखी बहस की और JDA की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- "पिछले 4 दिनों से जनता में आतंक का माहौल बना हुआ है।
एक महिला के साथ बदसलूकी की गई, घर में घुसकर कपड़े फाड़े गए। क्या ऐसा करना जायज़ है?" स्थानीय महिलाओं ने भी प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। कई महिलाएं रोते हुए अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाती दिखीं, हाथ जोड़कर अपनी मजबूरी बयान करती रहीं. विधायक गोपाल शर्मा ने अफसरशाही पर सीधा हमला करते हुए कहा- "यह अफसरशाही अब हमारी ही सरकार के खिलाफ काम कर रही है। सिस्टम को कंट्रोल में लाना होगा, वरना ये स्थिति सरकार के लिए ठीक नहीं है।" फिलहाल सिरसी रोड पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और कार्रवाई जारी है। सवाल ये उठता है कि कानून अपना काम कर रहा है या फिर इसकी आड़ में आम जनता का शोषण हो रहा है?