PBKS ने CSK को 18 रन से हराया! प्रियांश आर्या की तूफानी सेंचुरी!

IPL सीज़न 18 का रोमांच चरम पर है, और मंगलवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया.
मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. मैच के आखिरी ओवरों में एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने फिनिशिंग टच का जलवा दिखाया और 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। लेकिन इस बार उनका करिश्मा टीम को जीत नहीं दिला सका.
दिन का सबसे बड़ा सितारा रहे प्रियांश आर्या, जिन्होंने पहले ही ओवर में जीवनदान मिलने के बाद शानदार वापसी की और शतक जड़ दिया। प्रियांश अब IPL में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मुकाबले में फैंस को कई रोमांचक मोमेंट्स भी देखने को मिले:- कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे, लेकिन वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। यानसन ने 'नो लुक सिक्स' मारकर सबको हैरान कर दिया। पंजाब की फील्डिंग और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी ने जीत में अहम भूमिका निभाई. CSK की ये हार उनके प्लेऑफ की रेस को थोड़ा मुश्किल जरूर बना सकती है, वहीं पंजाब किंग्स ने दमदार वापसी के संकेत दे दिए हैं.