हरमाड़ा में दो जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

हरमाड़ा में दो जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार रात पुलिस गस्त के दौरान अवैध देसी पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरमाड़ा थाना प्रभारी दिलीप खदाव ने बताया कि ऑपरेशन आग अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. मंगलवार रात गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरमाड़ा घाटी के पास दो युवक जो संदिग्ध लग रहे हैं, पुलिस ने दबिश दी तो दोनों युवक वहां खड़े मिले. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिस्टल व कारतूस भिंड मुरैना मध्य प्रदेश से लेकर आए है. वही एक आरोपी बाड़मेर के रहने वाला बताया है. आरोपियों ने झूठे नाम पते बताए हैं पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित धोखाधड़ी पूर्वक भ्रमित करने का मामला दर्ज किया है.. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ने देसी पिस्टल से लोगों को डरा धमकाने के लिए खरीदना बताया है..फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलें की जांच कर रही है.