Jaipur में बेकाबू SUV ने मचाया कोहराम!

Jaipur में बेकाबू SUV ने मचाया कोहराम!

जयपुर की सड़कों पर सोमवार रात एक वहशी रफ्तार का तांडव देखने को मिला, जब नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक ने तेज़ रफ्तार SUV से कोहराम मचा दिया।

करीब एक घंटे तक यह बेकाबू कार मौत बनकर शहर की गलियों में दौड़ती रही, जो जहां मिला उसे रौंद दिया। आरोपी उस्मान खान नाम का 62 साल का व्यक्ति अपनी SUV में सवार होकर एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र तक करीब 7 किलोमीटर तक बेकाबू गाड़ी चलाता रहा। सबसे भयावह मंजर नाहरगढ़ इलाके में सामने आया, जहां इसने स्कूटी, बाइक और राह चलते लोगों को कुचल दिया।

हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें 17 साल की दीपिका सैनी, 50 साल की ममता कंवर और 48 साल के वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें मोनेश सोनी, मोहम्मद जलालुद्दीन, विजय नारायण, जेबुन्निशा, अंशिका और अवधेश पारीक का नाम शामिल है। थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों तक को टक्कर मारने वाले आरोपी को लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया, जब उसकी गाड़ी तंग गलियों में फंस गई। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 500 मीटर के इलाके में सबसे ज़्यादा तबाही हुई। इस हादसे ने न सिर्फ कई घरों को उजाड़ दिया, बल्कि शहर की ट्रैफिक और शराब की स्थिति पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या शराब के नशे में इंसानियत की सड़कों पर कोई कीमत नहीं बची? ये सवाल अब पूरे शहर के ज़हन में गूंज रहा है।