मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार

मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक विवाद के बीच राजनीतिक नेता मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार कालीबाग कब्रिस्तान में होने की गई. मुख्तार अंसारी को शनिवार 10:45 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. करीब 30 हजार लोग मुख्तार के जनाजे में पहुंचे थे. पैतृक घर जिसे बड़ा फाटक कहते हैं, वहां मुख्तार का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. बेटे उमर ने जनाजे पर पर इत्र छिड़का. मुख्तार की मूंछों पर आखिरी बार ताव दिया. जनाजा निकलने के बाद प्रिंस टाकीज मैदान पर नमाज-ए-जनाजा की रस्म अदा की गई. यहीं लोगों से अपील की गई कि अब आगे ना जाएं, परिवार के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दें. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर में उनके पैतृक घर के बाहर भारी संख्या में भीड़ जुटी है. पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए गाजीपुर में बैरिकेडिंग की गई है. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद थे, लेकिन 28 मार्च की रात उन्हें बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था.

उन्हें 9 डॉक्टर्स ने इलाज किया, पर मुख्तार को बचाया नहीं जा सका. मुख्तार ने कई बार यह कहा था कि जेल में उन्हें मारने की साजिश की जा रही है और उन्हें जहर भी दिया जा रहा है. ढाई घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई. मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार की रात 1 बजकर 15 मिनट पर गाजीपुर स्थित पुश्तैनी घर लाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी मौत के बाद गाजीपुर में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने सुरक्षा को मजबूत किया है. लोगों के बीच अफवाहें फैली हुई हैं और वहां का माहौल तनावपूर्ण है. गाजीपुर पुलिस ने सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.