हैदराबाद में पानी की टंकी में 30 से 40 बंदर मृत मिले

हैदराबाद में पानी की टंकी में 30 से 40 बंदर मृत मिले

तेलंगाना के हैदराबाद में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. बता दे तेलंगाना के हैदराबाद में यहां पानी की टंकी में करीब 30 से 40 बंदर मृत मिले है. और यह मामला तब सामने आया, जब लोगों ने शिकायत की. कि उन्हें दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. इसके बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें 30 से 40 बंदरों के शव तैरते हुए मिले. जानकारी के अनुसार, यह मामला हैदराबाद के नलगोंडा इलाके में नंदीकोंडा नगर पालिका के वार्ड का है. यहां रहने वाले लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर कहा था कि उन्हें दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. पानी से बदबू आ रही है. यह शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए. जब टीम पानी की टंकी की जांच करने मौके पर पहुंची तो टंकी के अंदर का नजारा देख हैरान रह गई. पानी की टंकी में करीब 30 से 40 बंदरों के शव पड़े थे, जिसकी वजह से पानी दूषित हो गया था और बदबू आ रही थी.

यही पानी लोगों को पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा था. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति नलगोंडा में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई है. इस मामले में प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई. पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह गया था. जब बंदर पानी पीने गए तो वे उसमें फंस गए. पानी में डूबकर बंदरों की मौत हो गई. जिन लोगों को इस टंकी से पानी सप्लाई किया जा रहा था, उनकी सेहत के लिए खतरा पैदा हो गया है. फिलहाल विभाग लोगों के लिए वाटर सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है.