जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान जारी

जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान जारी

जयपुर में आज ज्वेलर्स एसोसिएशन 2024-26 के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जनता कॉलोनी स्थित जन उपयोगी भवन में ज्वेलर्स एसोसिएशन के कुल 7,045 सदस्य वोट डाल रहे हैं. मतदान दोपहर 1:20 बजे तक 40% हो चुका है, जिसमें अब तक कुल 2,800 लोगों ने वोट दिया है. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और इसके बाद मतगणना की जाएगी.  वॉइस ऑफ ज्वेलर्स टीम के कमल जिंदल ने बताया कि इस चुनाव में केवाईसी बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि 150 से 200 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन वे अब भी सदस्य बने हुए हैं और उनका भी वोट डल जाता है. इसे रोकने की जरूरत है. चुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. इस चुनाव में 'वॉइस ऑफ ज्वेलर्स टीम' और 'युनाइटेड ज्वेलर ग्रुप' के उम्मीदवार मैदान में हैं.

दोनों के 15-15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. नीरज लुणावत ने बताया कि चुनाव में 15 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होंगे, जो बाद में तीन सदस्य को मनोनीत करेंगे. इस तरह 18 सदस्य मिलकर अध्यक्ष चुनेंगे. यदि उनका गुट चुनाव में विजयी रहता है तो जयपुर जैम बोर्स भवन का निर्माण कराया जाएगा और ज्वेलरी शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश की जाएगी. लुणावत ने आगे बताया कि शो में जयपुर के बाहर के व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए वीकेंड मार्केट की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा, जैम कटाई और पॉलिशिंग के लिए उच्च स्तरीय ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना समेत विभिन्न कदम उठाए जाएंगे. चुनाव में वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद मतगणना की जाएगी और विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.