अंधड़ से पशुओं की मौत

अंधड़ से पशुओं की मौत

दौलतपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास तेजाकाला की ढाणी मैं गुरुवार रात आए तेज अंधड़ से पशुओं के बाड़े के ऊपर से जा रही11 हजार पॉवर का विद्युत तार टूटकर पशुओं के ऊपर गिर गया तार की चपेट में आ जाने से एक गाय कि मौके  पर ही मौत हो गई व एक भैसं झुलसकर गंभीर घायल हो गई  गई.

इस घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। क्योंकि बिजली के तार काफी निचे झूल रहे थे कई बार ढाणी वालों ने झूलते  तारों के बारे में बिजली विभाग को अवगत करवाया लेकिन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके चलते यह हादसा गठित हुआ लोगों की विरोध को देखते हुए शुक्रवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन ठीक करने में जुटे वहीं घटना की सूचना पर आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा,आमेर मंडल अध्यक्ष  सुरेश जासरावत घटना का जायजा लिया और सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कही जानकारी के अनुसार पशुपालक निवासी तेजाकाला कि ढाणी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि हर रोज की तरह सभी पशु  बाडें मैं बधें हुए थे जहां रात को आया तेज अंधड़ के कारणा  पशुओं के बाड़े के ऊपर से जा रही11 हजार पॉवर का विद्युत तार टूटकर पशुओं के ऊपर गिर गया तार की चपेट में आने से एक गाय कि मौके पर ही मौत हो गई व  एक भैसं झुलसकर गंभीर घायल हो गई शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,

वही बताया कि काफी दिनों से विद्युत तार काफी नीचे झूल रहे थे इस संबंध में कई बार हमने चौपं विद्युत ग्रेड और पांच नंबर विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित में अवगत करवा चुके लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दिए और यह हादसा घटित हुआ हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित हुए और बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया