5 साल का बच्चा 40 फीट गहरी झिरी में गिरा

5 साल का बच्चा 40 फीट गहरी झिरी में गिरा

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत कनवाड़ा गांव में कुए पर नहाते हुए एक बच्चा कुएं के बगल में बनी करीब 40 फुट गहरी झिरी  में गिर गया। बताया जा रहा है कि बच्चा 20 फीट पर ही अटका हुआ है। इसकी सूचना के बाद ही उपखंड प्रशासन मौके पर पहुंच गया और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कर उस बच्चे को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं ।फिलहाल गर्मी को देखते हुए उस बच्चे तक पानी और अन्य खाद्य पदार्थ पहुंचाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कनवाड़ा  मोड पर गांव के एक व्यक्ति ने कुआं खुदवाया था । कुए के चारों ओर सही तरीके से मिट्टी को नहीं भरा गया। उसके बगल में सिंचाई और बरसात के पानी से वह कुएं के बगल वाली मिट्टी बैठ गई और वह गहरी होती चली गई.

  आज सुबह कुएं के मालिक का 5 साल का बच्चा नहाने के लिए गया जैसे ही  कुएं पर नहा रहा था तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह उस कुएं के बगल में  बरसात से हुई करीब 40 फुट गहरी झिरी में जाकर गिर गया। बताया जा रहा है कि वह झिरी में 20 फीट पर अटका हुआ है जैसे ही इसकी सूचना गांव में और अन्य प्रशासन को मिली तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीम में बुलाई हैं । डॉक्टरों की भी एक टीम एंबुलेंस सहित वहां बुलाई गई हैऔर उस बच्चों को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। जेसीबी की सहायता से उसके बगल में खुदाई की जा रही है । इस घटना के बाद वहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित  हैं और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चल रहा है। सूचना मिलते एसडीएम महोकम सिंह सिनसिनवार व डीएसपी कैलाश जिन्दल मौके पर हैं.