अज्ञात महिला का नग्न शव मिला था, वारदात का खुलासा

राजधानी जयपुर में एक भयानक घटना सामने आई है. जिसको सून आपकी रूह कांप जाएगी. बात 2 जून की है जब जयपुर के करधनी थाना पुलिस को सात नंबर बस स्टैंड से मंगलम सिटी की तरफ जाने वाले रोड के पास एक अज्ञात महिला का नग्न अवस्था में शव मिला. उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, मानो किसी ने उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की हो. शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे साफ था कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक निर्मम हत्या थी.
पुलिस ने तुरंत ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर मिले गाड़ी के टायर के निशान और फुटप्रिंट्स को साक्ष्य के तौर पर एकत्रित किया गया. लेकिन पुलिस के लिए सबसे चुनौती थी वो थी मृतक महिला की पहचान करना. इसी के चलते सभी जिलों में गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई और फिर सामने आई महिला की पहचान. मृतक महिला पश्चिम बंगाल की निवासी है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले . पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से गुजरने वाली गाड़ियों का डाटा एकत्रित किया. सभी गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट एवरेज समय निकाला. उनमें से एक गाड़ी की पहचान सुनिश्चित की गई. संदिग्ध गाड़ी का पीछा करके गाड़ी के नंबर प्लेट सही नहीं होने के कारण मालिक का पता लगाना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन पुलिस से आखीर कोई कब तक बच सकता है. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से गाड़ी का पीछा करते हुए संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर डाटा एकत्रित किया. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और फिर पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी आसाराम स्वामी और राहुल अग्रवाल को डिटेल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों से पूछताछ में भी सामने आया कि मृतक महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. आरोपी महिलाओं से वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे. मृतक महिला से भी आरोपी वेश्यावृत्ति का काम करवा रहे थे. आरोपियों ने मृतक महिला से वेश्यावृति करवाने से पहले शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी. इस बात पर महिला ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए महिला की डेड बॉडी को गाड़ी से कुचलकर संदिग्ध घटनास्थल पर पटक दिया और फरार हो गए. वहीं पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने एक और जूर्म कबूल किया है. पूछताछ में सामने आया है कि कालवाड़ इलाके में भी 2 साल पहले इसी तरह एक युवती की हत्या की थी. उस समय आरोपी आसाराम और राहुल के साथ सुनील कुमार और मनीषा उर्फ कनक ने भी सहयोग किया था. उस समय भी युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया था. मना करने पर आसाराम, राहुल और सुनील कुमार ने जबरदस्ती गैंगरेप करके हत्या कर दी थी. आरोपी राहुल और मनीषा सगे भाई-बहन हैं. मनीषा के सामने ही तीनों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप करके हत्या की थी और चेहरा बिगाड़कर कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर फेंक दिया था. लेकिन इस बार आरोपी अपनी घिनौनी हरकत से बच नहीं पाए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की मुस्तैदी और सटीक जांच के कारण हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है.