पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर की बड़ी कार्रवाई।

* घटना का विवरण:- दिनांक 10.02.2025 को परिवादी थी सलमान खान S/O श्री अख्तर खान उम्र
32 साल जाति मुसलमान R/O म.न. 27543 दर्जियों का रास्ता, गणेश मंदिर के सामने बंजारा बस्ती रामगंज थाना रामगंज जयपुर ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरा LPG आटो रिक्शा NO. RJ14-PE-2694 को दिनांक 7/2/2025 को रात के 11 बजे खड़ा किया था, चैचिस न. MD2A45AY6KWD67248 तथा इन्जिन न. AZYWKD84103 है, सुबह 5 बजे उठकर देखा तो नही मिला।। जिस पर थाना रामंगज पर अभियोग संख्या 73/2025 धारा 303 (2) BNS दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
• गठन पुलिस टीम का विवरणः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर
राशि डोगरा इडी आईपीएस के आदेशानुसार माल की बरामदगी एवं मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी बावत श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव श्री हरिषंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री देवेन्द्र प्रताप पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
श्री कर्मजीत सिंह हैड कानि. 1569
श्री दिनेश कुमार कानि. 9084
श्री करण सिंह हैड कानि. 10800
• गठन पुलिस टीम का प्रयास टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास व आसपडीसियान से
पुछताछ से मुल्जिम के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं तलाश हेतु समस्त थानाजात में मुस्तैरी जारी की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर खास की सूचना से मालूमात चला की मुल्जिम चोरी के मामले में पुलिस थाना कोतवाली जयपुर में बंद है। मुल्जिम रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशू से पुछताछ की तो आटो रिक्शा चोरी करना कबूल किया। मुल्जिम रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशू को केन्द्रिय काराग्रह से बरामद कर चोरी का आटो रिक्शा बरामद किया गया। मुल्जिम नशा करने का आदि है। जो नशा करने के लिये चोरी करता है। मुल्जिम द्वारा पहले भी जयपुर शहर में कई वारदत करना बताया है। मुल्जिम द्वारा की गई अन्य वारदात के बारे में पुछताछ की जा रही है।
* नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशू पुत्र श्री अबरार हुसैन जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी प्लांट नम्बर जी 87 राम बिहार जेडीए कोलोनी पालडी मीणा आगरा रोड थाना खो नागोरियान जिला जयपुर हाल किरायेदार एफ 9 पटेल नगर बावडी के पास खो नागोरियान आगरा रोड थाना खो नागोरियान जयपुर
• बरामद माल का विवरण- मुल्जिम के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका चोरी हुआ आटो रिक्शा LPG NO. RJ14-PE-2694 को बरामद किया गया है।
क्र.सं. मुं.नं. मय दिनाक
आपराधिक रिकार्ड
जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी प्लांट नम्बर जी 87 राम बिहार जेडीए कोलोनी पालडी मीणा आगरा रोड थाना खो नागोरियान जिला जयपुर हाल किरायेदार एफ 9 पटेल नगर बावडी के पास खो नागोरियान आगरा रोड थाना खो नागोरियान जयपुर
• बरामद माल का विवरण- मुल्जिम के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका चोरी हुआ आटो रिक्शा LPG NO. RJ14-PE-2694 को बरामद किया गया है।
संवाददाता :—
शुमाईल सौदागर