जयपुर फैक्ट्री में 6 लोग जिंदा जले, परिजनों ने जाम किया हाईवे

जयपुर फैक्ट्री में 6 लोग जिंदा जले, परिजनों ने जाम किया हाईवे

जयपुर के बस्सी स्थित शालीमार केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 6 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है। यह आग बॉयलर फटने के कारण लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके दौरान आसपास काम करने वाले पांच लोग सीधे बॉयलर के संपर्क में आए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर उनके शव मौके पर ही खुले में रखे गए है. मृतकों के परिजनों ने मांग की है कि सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा और फैक्ट्री के मालिक पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने शव उठाने से इनकार किया हुआ है.

मांगों को लेकर लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाड़ मोड़ पर जाम लगा दिया. लगभग ढाई घंटे बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर कमिश्नर बीजू जोसफ से कानोता थाने में हुई परिजनों की वार्ता में मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद जाम खोल दिया गया. जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में टनल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि जाम होने पर दुर्घटना से बचा जा सके. जयपुर-आगरा हाईवे पर रविवार को मृतकों के परिवार वाले और ग्रामीण आ गए. उन्होंने हाईवे जाम कर दिया था. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक सुभाष पाराशर घटना के बाद से फरार चल रहा है. जिसकी बस्सी थाना पुलिस तलाश कर रही है.  बता दे इस वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मरने वाले और एक झुलसे व्यक्ति को फैक्ट्री मालिक की ओर से 15-15 लाख रुपए, लेबर डिपार्टमेंट से भी 15-15 लाख रुपए, चिरंजीवी बीमा योजना में 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही प्रशासन ने नौकरी को लेकर सरकार से चुनावी आचार संहिता हटने के बाद बातचीत कराने आश्वासन दिया है.