भारी मात्रा में नकली घी सीज, शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के तहत कार्यवाही
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे चिकित्सा विभाग के अभियान "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" के तहत आज, 23 मई 2024 को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और पंकज ओझा अति आयुक्त के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई. सीकर रोड स्थित कुकरखेड़ा मंडी में रितेश इंटरप्राइजेज पर छापेमारी के दौरान पालीवाल, बालाजी, और तिरुमला ब्रांड का कुल 2044 किलो (20 क्विंटल) घी जब्त किया गया. इसी प्रकार, श्री फ़ूड ट्रेडिंग पर छापे में नन्द कृष्णा ब्रांड का 4000 लीटर (40 क्विंटल) घी पाया गया. अजमेर में कोठारी एंड संस में डेरी मिल्क, धेनु सरस, और ब्रजवासी ब्रांड का 800 किलो घी सीज किया गया.
जोधपुर में भी नन्द कृष्णा ब्रांड का 120 लीटर घी जब्त किया गया. इस कार्यवाही में टीम के सदस्य रतन गोदारा, नरेंद्र शर्मा, नरेश चेजारा, और पवन गुप्ता ने प्रमुख भूमिका निभाई. अजमेर की टीम में सुशील चोटवानी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी स्थानों से घी के सैंपल लेकर माल सीज कर लिया गया है और इन्हें लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि पालीवाल ब्रांड का घी पहले भी जांच में फेल हो चुका है. इस अभियान का उद्देश्य मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम कर जनता को शुद्ध आहार उपलब्ध कराना है.