आसलपुर की बेटियों का कमाल- कृष्णा और हिमानी ने दौड़ में जीते गोल्ड
आसलपुर गांव की बेटियां, कृष्णा कुमावत और हिमानी, ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की एथलेटिक प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। इनकी उपलब्धियां न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय बन गई हैं।
कृष्णा कुमावत की अद्भुत उपलब्धि
राजस्थान स्कूल ऑफ फाइन आर्ट, जयपुर में बी.वी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा और डायमंड एकेडमी की पूर्व छात्रा कृष्णा कुमावत ने प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक (गोल्ड) और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीता। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई और उनके पिता संजय कुमावत व पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
हिमानी का स्वर्णिम प्रदर्शन
इसी प्रतियोगिता में हिमानी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी सफलता ने यह साबित किया कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
कृष्णा और हिमानी की यह सफलता उनके सपनों को साकार करने का पहला कदम है। उनकी यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।