विराट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया. पंजाब ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. बेंगलुरु ने 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में अपना 51वां अर्धशतक जमाया. वे IPL में 50 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बैटर और पहले भारतीय बने. विराट टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय भी बन गए. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे किया.