इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में बीजेपी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया- प्रियंका

इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में बीजेपी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया- प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में बीजेपी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह अकेले भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं.  मोदी भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रहे, बल्कि वह विपक्षी नेताओं का मुंह बंद करना चाहते हैं. प्रियंका गांधी रविवार को राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं. जनसभा में उमड़ी विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार को लेकर बातें खोखली हैं.

इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के जरिए मोदी ने भ्रष्ट लोगों से चंदा लिया.  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पता चला कि मोदी सरकार द्वारा कंपनियों को ठेका दिया गया और बीजेपी ने उन्हीं कंपनियों से चंदा लिया. कंपनियों पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की, फिर उन्हीं कंपनियों से बीजेपी ने चंदा लिया. इससे बड़ा भ्रष्टाचार कोई नहीं हो सकता है. जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज दो मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार के बहाने जेल में डाल दिया गया है, ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है. विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दबाव डाला जा रहा है. जब वही विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो अचानक भ्रष्टाचार की बात बंद हो जाती हैं. मोदी जिन नेताओं पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप लगाते हैं, उन नेताओं के बीजेपी में जाने के बाद भ्रष्टाचार का मामला बंद हो जाता है. प्रियंका गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में पिछले दस वर्षों में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. आज हर चीज पर जीएसटी लगा दी गई है. खेती से कमाई नहीं हो रही है. कांग्रेस की सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला, लेकिन बीजेपी की सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी में धकेलने का काम किया है.  मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं. वह कभी झूठी वीरता दिखाते हैं, कभी गटर से गैस बनाते हैं.  कभी रडार से मिसाइल को बचाने में बादल का रोल बताते हैं.  आखिर इन बातों से जनता की जरूरतों का क्या मतलब है.  मोदी असल में जनता से दूर हो चुके हैं.  इसलिए वह आम आदमी की समस्या पर बात नहीं कर रहे हैं.  भाषण के आखिर में प्रियंका गांधी ने जनता से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.