बीजेपी युवाओं से करेगी संवाद
जयपुर में बीजेपी युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश में 5 मार्च तक युवा चौपाल,यूथ कनेक्ट अभियान के बैनर तले 11000 से अधिक चौपाल आयोजित करेगा. इस अभियान में 10 लाख से अधिक युवाओं से संवाद करने का लक्ष्य तय किया है. इस अभियान के पोस्टर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा द्वारा कल ही किया गया है. इस अभियान की जानकारी देते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि अभियान का प्राथमिक उद्देश्य लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र हेतु युवाओं से सुझाव एकत्रित करने का है.
युवा नमो ऐप के माध्यम से अपने सुझाव दे सकते है. इस अभियान के लिए मंडल स्तर तक टीम का गठन हो चुका है. अबकी बार 400 पार और राजस्थान में प्रत्येक सीट पर 5 लाख से अधिक मतों से बीजेपी के प्रत्याशी की विजय के संकल्प के साथ युवा मोर्चा कार्य करने के लिए तैयार है. इन चौपालों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी युवाओं को अवगत कराया जाएगा. पूर्व में भी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए नवमतदाता संवाद में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा है.