कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों का विभाजन करने वाली पार्टी- शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र की जनसभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर विभाजन करने वाली पार्टी है. 2018 में कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो तो पूरे हुए नहीं और इस बार जोधपुर में जगह-जगह बोर्ड लगे हैं, जिनमें लिखा है-वादे नहीं, विकास करेंगे. कांग्रेस ने 2018 में वादा किया था युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, महिलाओं को सुरक्षा देंगे और सुशासन देंगे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.
जनसभाओं में शेखावत ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार के पास वादा पूरा करने की हैसियत थी, तब तो वादे पूर नहीं कर पाई और अब कहते हैं कि हम वादा नहीं, विकास करेंगे. जब कांग्रेस के लोग खुद मानते हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है, फिर विकास कैसे करेंगे? न केंद्र में आपकी सरकार, न राज्य में आपकी सरकार और न ही छोटे निकायों में आपके प्रतिनिधि. कांग्रेस केवल भ्रम फैलाकर लोगों में विभाजन करने में जुटी है, जिससे उसे भी जनता के बीच में कुछ जगह मिल सके. शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उसने कहा कि वो चांद तक सोने की सीढ़ी बनाएंगे. शेखावत ने तंज कसा कि सोना कहां से लाएंगे? लगता है राहुल गांधी मशीन में आलू डालेंगे और सोना निकल आएगा और उसी से चांद तक सीढ़ी बनाएंगे.
शेखावत ने कहा कि इस तरह की बेतुकी बातें करना कांग्रेसियों के व्यवहार में शामिल है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश की कमजोर छवि बनाई. देश में यूपीए शासनकाल में जब भी आतंकवादी हमले होते थे, उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यह कहते थे कि अगली बार घटना होगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. वह हर घटना के बाद केवल यही बयान देते थे, लेकिन कभी भी भारत के खिलाफ गतिविधि चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया. शेखावत ने कहा कि जब 2014 में देश की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तब से देश में परिवर्तन का दौर शुरू हुआ. भारत दुनिया का अगले एक हजार साल तक नेतृत्व करेगा, इसलिए भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है, जिससे देश के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सके.