मुख्तार अंसारी की मौत मामलें में चर्चा, सियासी दलों ने जताया शोक

मुख्तार अंसारी की मौत मामलें में चर्चा, सियासी दलों ने जताया शोक

यूपी के पूर्वांचल के बाहुबली और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत ने सियासी दलों में गहरा शोक पैदा किया है. उनकी मौत पर कई सियासी नेताओं ने विवाद उठाया है. और इसके संदेह भी जताए हैं. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "यूपी से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परिवार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान हो।" बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व यूपी सीएम मायावती ने भी उनकी मौत को लेकर संदेह जताते हुए कहा, "मुख्तार अंसारी की जेल में  हुई मौत के संदर्भ में उनके परिवार द्वारा जो आशंकायें हैं.

उनकी जांच की आवश्यकता है. उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा माना है और उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।" मुख्तार अंसारी की मौत के संदर्भ में अन्य सियासी नेताओं और संगठनों ने भी अपनी आपत्ति जताई है और उन्हें न्याय की मांग की है.इस मामले में विस्तार से जांच होने की मांग की जा रही है.