बिहार में विपक्षी गठबंधन की सीट शेयरिंग
देश की राजनीति में चर्चाओं का दौर चला हुआ है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान, बिहार में विपक्षी गठबंधन ने सीटों की शेयरिंग के लिए फॉर्मूला तय किया है, जिसका ऐलान आज हो सकता है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान आज दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है.
इस महत्वपूर्ण घटना में आरजेडी के साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट के प्रदेश स्तरीय नेता भी मौजूद रहेंगे. विपक्षी गठबंधन में सहमति बनने के बाद, अनुमानों के मुताबिक आरजेडी बिहार की 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा, पड़ोसी राज्य झारखंड की दी सीटों- पलामू और चतरा से भी उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं. बिहार में कांग्रेस नौ और लेफ्ट पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा.