शिक्षा मंत्री दिलावर ने लगाया पौधा,एक पेड़ देश के नाम अभियान मे रोज लगाएंगे एक पौधा
जयपुर शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने आगामी 8 अगस्त को होने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव के लिए आज से प्रतिदिन एक पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया. अभियान के अंतर्गत मंत्री महोदय प्रतिदिन एक पेड़ लगाएंगे. आज जयपुर मे मंत्री जी सुबह एक निजी एकेडमी पहुंचे. वहा अकादमी के संचालक दिलीप सिंह ने मंत्री मदन दिलावर का स्वागत किया। स्टाफ की तरफ से भी मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया गया.
इस अवसर शिक्षा मंत्री ने एकेडमी के विद्यार्थियों को भी संबोधित किया. शिक्षा मंत्री ने कहा की आप सब भविष्य के होने वाले कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी है. आपके कंधो पर प्रदेश और देश चलाने की बढ़ी जिम्मेदारी होगी. हमेश ध्यान रखना की आपके फैसले से आम गरीब आदमी पर क्या प्रभाव पड़ेगा? देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह प्रयास करना की अधिकारी नहीं सेवक की भावना के कार्य करे. कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एकेडमी के परिसर मे पौधा लगाकर प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अभियान का शुभारंभ किया।