एल्विश यादव ने फैंस से की अपील – "जैस्मिन भसीन को ट्रोल करना बंद करें"

लोकप्रिय यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार एल्विश यादव इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के खिलाफ उनके फैंस की ट्रोलिंग, जो एक मज़ाकिया कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।
क्या है पूरा मामला?
टीवी शो 'Laughter Chefs' में जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव की मज़ाकिया नोकझोंक देखने को मिली। जैस्मिन ने एक सीन में कहा:
"अगर आपको रोज़ गुरुग्राम से सुबह-सुबह फ्लाइट लेकर आना है, तो शो छोड़ दो और किसी काबिल इंसान को मौका दो।"
यह बात एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही गई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने इसे एल्विश की बेइज्जती मान लिया और जैस्मिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एल्विश यादव की सफाई
इस पूरे मामले पर एल्विश यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सफाई देते हुए लिखा:
“Hey guys, let's chill out! Jasmin की बात को गलत समझा गया है क्योंकि वो पूरी क्लिप नहीं देखी गई है। हम अच्छे दोस्त हैं और मैं नहीं चाहता कि उसके लिए नफरत फैले। चलो सिर्फ प्यार और पॉज़िटिविटी फैलाएं।”
![]()
सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन
एल्विश की अपील के बाद भी कुछ यूज़र्स ने जैस्मिन पर तंज कसते हुए लिखा:
-
“जैस्मिन को अब नहीं छोड़ेंगे… सिस्टम हैंग कर देंगे उसका!”
-
“अच्छा बनने के चक्कर में आप अपनी पॉपुलैरिटी खो रहे हैं भाई…”
वहीं कई लोगों ने एल्विश के स्टैंड की तारीफ की और कहा कि उन्हें सच्चा लीडर ऐसे ही बनाता है।
बिग बॉस विनर, रोडीज़ लीडर
गौरतलब है कि एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते हुए बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया था। आज वह Roadies XX में एक गैंग लीडर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
वहीं जैस्मिन भसीन भी ‘Laughter Chefs’ के जरिए टेलीविज़न पर वापसी कर चुकी हैं।