डीडवाना- किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ऑयल और ट्रक जलकर राख

डीडवाना- किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ऑयल और ट्रक जलकर राख

जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर आज सुबह लगभग चार बजे एक ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। ट्रक चालक विनोद कुमार, जो ऑयल भरकर हैदराबाद से लुधियाना जा रहा था, ने आग लगते ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना आजवा और सिंघाना गांव के बीच की है, जहां ट्रक में भरे 145 ड्रम ऑयल जलकर राख हो गए। इस ऑयल की बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक भी पूरी तरह से जल गया। सूचना मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी।

अति ज्वलनशील ऑयल के कारण आग को काबू में लाने में काफी मुश्किलें आईं। घटना के चलते मेगा हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया।