जलमहल की पाल पर फेंकी पांच हजार सीड बॉल्स, किया पौधरोपण

जलमहल की पाल पर फेंकी पांच हजार सीड बॉल्स, किया पौधरोपण

जयपुर, नगर निगम हेरिटेज एवम् रेड एफ़एम में संयुक्त “जंगलराज” अभियान के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जलमहल की पाल पर पांच हजार सीड बॉल्स फेंकी । 93.5 रेड एफएम के आरजे अर्पित ने बताया कि जंगलराज अभियान निगम हैरिटेज और 93.5 रेड एफ़एम का संयुक्त अभियान है, इसके तहत आमजन को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार को ब्लू मंकी संस्था, आई ग्रीन संस्था और पौधा फाउंडेशन के साथ मिलकर जलमहल की पाल आस पास 5000 सीड बॉल्स फेंकी। इस दौरान छायादार और फलदार 100 पौधे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया.