सोना 5,000, चांदी 6,400 रुपए सस्ती
बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद तीन दिन में सोना 5,000 रुपए और चांदी 6,400 रुपए सस्ती हो चुकी है. सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है, जिससे इनकी कीमतों में भारी गिरावट आई है.
बजट की घोषणा के दो दिन बाद, यानी आज 25 जुलाई को सोना 974 रुपए गिरकर 68,177 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 23 जुलाई को इसमें 3,616 रुपए और 24 जुलाई को 451 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, चांदी आज 3,061 रुपए की गिरावट के साथ 81,801 रुपए प्रति किलो पर आ गई है. इससे पहले 23 जुलाई को चांदी की कीमत में 2,689 रुपए और 24 जुलाई को 650 रुपए की गिरावट आई थी. कुल मिलाकर तीन दिनों में चांदी की कीमतों में 6,400 रुपए की कमी आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी घटाने का सीधा असर सोना-चांदी की कीमतों पर पड़ा है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. इसके साथ ही ज्वेलरी उद्योग को भी लाभ होगा, क्योंकि कीमतें कम होने से मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है. आगे भी बाजार की नजरें कस्टम ड्यूटी में इस बदलाव के बाद होने वाले प्रभावों पर टिकी होंगी, और सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.