सोने-चांदी के एक बार फिर बढ़े दाम

सोने-चांदी के एक बार फिर बढ़े दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही मंदी का असर भारतीय बाजार पर भी दिखने लगा है. मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया. इसके बाद 24 कैरेट 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 74 हजार को पार कर गई है. वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत 2050 रुपए बढ़कर 95 हजार 200 रुपए पर पहुंच गई है. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, लोकसभा चुनाव परिणाम आने तक भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दाम अस्थिर रहने की प्रबल संभावना है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार, जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 74 हजार 250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. सोना 18 कैरेट 59 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट 48 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

चांदी रिफाइन की कीमत 95 हजार 200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राज शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे विवाद और भारत में जारी लोकसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर है. बाजार की इस स्थिति के बाद आम आदमी के साथ व्यापारी भी सोने और चांदी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. दुनियाभर में बढ़ रहे तनाव के बाद वित्तीय अनिश्चितता के हालात पैदा होने के डर से दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोने और चांदी में निवेश कर रहे है. इससे सोने और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है. ऐसे में कीमती धातुओं की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जून के पहले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है.