जयपुर पुलिस ने अंतर्राज्जीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया

जयपुर पुलिस ने अंतर्राज्जीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया

जयपुर पुलिस की हरमाडा थाने की टीम ने एक अंतर्राज्जीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख की नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे भी बरामद किए हैं। अभियुक्तों को कानपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जहां पुलिस ने करीब 600 किलोमीटर का पीछा किया।

हरमाडा थाना प्रभारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने नकबजनी के सुरागों की खोज की। 4 एस कॉलोनी न्यू लोहामंडी रोड पर हुई नकबजनी की बड़ी वारदात के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अभियुक्तों का रूट तैयार किया. मुख्य अभियुक्त सुदेश सचान ने जेल से छूटने के बाद जयपुर में किराये के मकान लेकर नकबजनी की वारदातें शुरू कीं। ये लोग बंद मकानों की रैकी कर दिन में गूगल लोकेशन शेयर करते और रात में ताले तोड़कर चोरी करते थे। चोरी के माल को यूपी में बेचकर वापस आ जाते थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी है और जयपुर में हुई वारदातों के संबंध में जांच की जा रही है।