भांकरोटा थाना क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी
जयपुर में भांकरोटा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रहे 12 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर अलवर डिटेंशन सेंटर भेजा गया। 20 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर जयपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने बाद में 6 संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुष और महिलाएं और एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया। परिवार के नाबालिग और दिव्यांग सदस्य सीडब्ल्यूसी और शिशुगृह में देखभाल के लिए भेजे गए।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास फर्जी आधार कार्ड, बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, फोटो प्रतियां, राष्ट्रीय पहचान पत्र, बांग्लादेशी स्कूल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज पाए गए। इनमें से नोजु फकीर, जिसकी वास्तविक उम्र 45 वर्ष है, को फर्जी आधार कार्ड में 18 वर्ष का दर्शाया गया था। उसके साथ जुड़े भारतीय सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद की।
जांच में सामने आया कि सोहाग खान ने चेन्नई में दर्ज एक केस में भी भूमिका निभाई थी, जहां बांग्लादेशी नागरिक मिलन तालुकर के लिए जिहात खान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था। इसके अलावा, नोजु फकीर के फर्जी दस्तावेज बनाने में फिरोज कुरेशी और अन्य स्थानीय भारतीय नागरिकों का सहयोग भी शामिल था। फिरोज कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके भाई आमिर उर्फ राजा अभी फरार हैं।