लूणी नदी में एक व्यक्ति रास्ता पार करते समय बह गया

लूणी नदी में एक व्यक्ति रास्ता पार करते समय बह गया

लूणी क्षेत्र के लूणी नदी में मंगलवार को एक व्यक्ति पानी के बहाव में बह गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ढूंढने के प्रयास शुरू किया।  स्थानीय प्रसासन को सूचना मिलने के बाद लूणी पुलिस मौके पर पहुँच गई है।

गोताखारों की टीमें भी घटना स्थल पर पहुँच गई है जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधर बारिश के बाद लूणी नदी में पानी आया था। लूणी नदी के बीच पड़ने वाले मार्गो के ऊपर से पानी का बहाव बह रहा है।

ऐसे में कांकाणी खाराबेरा मार्ग पर रपट के ऊपर से पानी बह रहा था। रपट के टूट जाने के कारण उसको पार करते समय भागचंद उसमें बह गया। लोकेल तैराकी गजे सिंह, भवानी सिंह समाज सेवी ने काफी देर तक व्यक्ति को ढूढने का प्रयास किया लेकिन सफालता हाथ नही लगी।  

सूचना के बाद मौके पर लूणी पुलिस पहुँची और ड्रोन की मदद से डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास शुरू किया। सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। गोताखारों की टीमों द्वारा ड्रोन की मदद से  व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है