बाजार बढ़ा, सेंसेक्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर
आज 7 जून को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 1500 अंक की बढ़त के साथ 76,570 के पार कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 420 अंकों की तेजी दर्ज की गई है और यह 23,240 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में उछाल देखने को मिला है. आईटी कंपनी विप्रो का शेयर सबसे अधिक 5% की बढ़त के साथ शीर्ष पर है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी 2% से अधिक चढ़ गए हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान को 7% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. महंगाई दर के अनुमान को 4.5% पर बरकरार रखा गया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की इस घोषणा के बाद बाजार में तेजी आई है. तेलुगु देशम पार्टी से जुड़ी दो कंपनियों, हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा के शेयर पिछले तीन दिनों में 34% से ज्यादा बढ़ चुके हैं. आज हेरिटेज फूड्स का शेयर 4.47% की बढ़त के साथ 628 रुपए पर पहुंच गया, वहीं अमारा राजा एनर्जी के शेयर में भी 4.98% की तेजी आई है. अमारा राजा के मैनेजिंग डायरेक्टर जय देव गल्ला, पार्टी के पूर्व सांसद हैं, जबकि हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर, पार्टी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हैं. हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने की थी और यह कंपनी डेयरी, रिटेल और एग्री सेगमेंट में काम करती है. तेलुगु देशम पार्टी ने हाल ही में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है और यह पार्टी NDA का हिस्सा है. केंद्र में नई सरकार के गठन में इस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है. लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी ने 16 सीटें हासिल की हैं.